-
बॉलीवुड के प्रिंस यानी राजकुमार (Raj Kumar) सलीका पंसद करने वाले मूडी एक्टर थे। खुद के आगे दूसरों को कुछ न समझने वाले राजकुमार जब किसी से दोस्ती करते थे तो उसकी न केवल बेहद इज्जत करते थे, बल्कि उसके प्रति बहुत समर्पित भी रहते थे। राजकुमार के साथ बात करना किसी के लिए भी आसान नहीं था, लेकिन फेमस पत्रकार अली पीटर जॉन (Ali Peter John) ने राजकुमार पर ऐसी अमिट छाप छोड़ी की वह उनके कायल हो गए थे। अली पीटर को बात करने के लिए राजकुमार ने केवल पांच मिनट का समय दिया था, लेकिन जब राजकुमार, अली पीटर से बात करने लगे तो घंटो करते रहे। ये किस्सा खुद अली पीटर जॉन ने एक बार बताया था। तो चलिए इस किस्से के कुछ रोचक पहलू से आपको भी रूबरू कराएं।
-
बॉलीवुड के सबसे अलग अंदाज रखने वाले राजकुमार के साथ वैसे तो बहुत से किस्से रहे हैं, लेकिन पत्रकार अली पीटर जॉन ने बेहद खास बातें राजकुमार के बारे में बताई थीं।
-
पत्रकार अली पीटर जॉन के दोस्त कुलभूषण बड़ी फिल्मों के निर्माता थे। अली राजकुमार के दीवाने बचपन से थे और उनकी फिल्में देखने के लिए पैसे उधार लेने से लेकर चोरी करने तक का काम किया करते थे। ये उनकी राजकुमार के प्रति दीवानगी थी।
-
कुलभूषण ‘गॉड एंड गन’फिल्म प्रोड्यूस कर रहे थे और इसमें राज कुमार और जैकी श्रॉफ थे। अली ने इसी दौरान कुलभूषण से कह दिया था कि वह राजकुमार से जरूर मिलेंगे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-feroze-khan-rebuffed-raj-kumar-advice-and-spoke-dont-teach-me-my-job/1694552/ "> फिरोज खान ने जब राज कुमार को झिड़क दिया था, एक्टर ने कहा था-‘तुम्हारी अकड़ अच्छी लगी’ ' </a> )
-
रात में चंडीवाला स्टूडियो में शूटिंग कर चल रही थी। राजकुमार भीड़ से दूर एक साधारण चारपाई पर बैठे थे। अली ने बताया कि वह राजकुमार से मिलने चारपाई तक पहुंच गए। अली को राजकुमार ने ऐसे देखा था जैसे वह कोई गंदगी का कोई टुकड़ा हों।
-
राजकुमार ने अली से पूछा कि कौन हैं? यहाँ आने की जुर्रत कैसे की तुमने? अली को बेइज्जती तो महसूस हुई लेकिन वह उनसे इंग्लिश में बात करने लगे। अली ने कहा कि मिस्टर राजकुमार उन्हें आपके पास आने के बारे में सोचने में दो घंटे लगे थे। जानते हैं क्यों? (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-showed-his-attitude-to-raj-kapoor/1695615/ "> जब राज कपूर को दिखाए राज कुमार ने अपने तेवर, कह दिया था- ‘पहले फिल्म मेकिंग का कोर्स करो’ </a> )
-
अली ने सीधे राज कुमार से कहा कि, लोग आपसे इतना क्यों डरते हैं?” इससे पहले कि अली कुछ और कहते राजकुमार ने कहा यहां बैठो, मेरे बगल में, मैं तुम्हें 5 मिनट देता हूं। हम बात करेंगे और अगर आप इस इंडस्ट्री में अधिकांश लोगों की तरह ही मूर्ख नज़र आए तो मैं आपको उठाकर बाहर फेंक दूंगा।
-
अली ने बताया कि उन्होंने बात शुरू की और बात का दौर चलने लगा। अली ने घड़ी देखी तो एक घंटे का वक्त हो चुका था। दूर से यूनिट के लोग कौतुहल वश दोनों को देख रहे थे। करीब दो घंटे तक राजकुमार और अली के बीच बात होती रही। ( <a href=" https://www.jansatta.com/wp-admin/post.php?post=1707794&action=edit "> टेलीफोन मेरी सहूलियत के लिए है,तुम्हारे लिए नहीं, जब राज कुमार ने प्रोड्यूसर को दिखाई थी तल्खी </a> )
-
राजकुमार अली की बातों से इतने इंप्रेस हुए कि उनसे कहा कि “हम इस रात से दोस्त बन गए है और यदि आप सबूत चाहते हैं, तो वह सुबह 6:30 बजे उन्हें फोन करेंगे।
-
अली ने बताया कि वह एक ऐसा सैनिक की तरह वापस घर लौटे थे जो विजय प्राप्त कर देश वापस आता है। अली ने बताया था कि अगली सुबह ठीक छह बजे उनका फोन बज उठा था और उधर से आवाज राजकुमार की थी। राजकुमार ने अली से पूछा कि कैसे हैं आप मेरे नए दोस्त? (All Photos: Social Media)
